Tuesday, August 16, 2016

जम्भ वाणी शब्दो की व्याख्या के किये विनती

मेरी तरफ से पुरे बिश्नोई समाज को नमन प्रणाम ।  जम्भ वाणी में जो शब्द हमने लिखे है । हमें  उन शब्दो का पूर्ण  रूप से मतलब के साथ व्याख्या  चाहिए ।  मेरी गुजारिश है सभी बिश्नोई युवाओ से की वो थोड़ा समय  निकाल  के हमें जम्भ वाणी को और भी बेहतर बनाने में सहायता करे । हर  बिश्नोई यदि 1 शब्द की  व्याख्या  भी भेजता है तो भी 120  बिश्नोइयो की मदद से हम से ये काम आसान बना  सकते हैं । तो कृपया करके थोड़ा समय निकाल के गुरु महाराज की अमृत वाणी को ऑनलाइन करने में सहायता करें । आप er.sanjeevbishnoi@gmail.com  या 9780377429 पर व्हाट्सएप्प कर सकते हैं । 

0 comments:

Post a Comment