Thursday, July 9, 2015

श्री गुरु १०८ विलेश्वर् महाराज का भव्य मन्दिर रामडावास कल्ला

श्री गुरु १०८ विलेश्वर् महाराज का भव्य मन्दिर रामडावास कल्ला, जोधपुर राजस्थान मैं ह़ै. महाराज विलोजी ने रामडावास कल्ला मे समाधि ली थी और इस जगह को सबसे पवित्र- पावन जगह माना. विलोजी महा
राज श्री गुरु १०८ जंभेश्वर भगवान के पहले शिष्य थे! विलोजी विश्नोई समाज के सुधारक थे! उन्होने विश्नोई धर्म के प्रचार-प्रसार पूरे देश भर मे किया और अपना पूरा जीवन समाज को सुधारण मे लगा दिया, और विश्नोई धर्म के लोगो को भगवान जाँभोजी के बताये हूवे मार्ग पे चलने निर्देश दिये! गुरु महाराज विलोजी
ने विश्नोई समाज के लोगो को धर्म से भरष्ट हो रहे समाज के लोगो को विश्नोई धर्म का पालन करना सिखाया. विलेशर् धाम (रामडावास कल्ला) आज मुक्ति धाम मुकाम के बाद विश्नोई समाज का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक स्थल माना जाता ह़ै.
विलोजी का भव्य मन्दिर देखने से ही यहा की दिव्य शक्ति का आभास हो जाता ह़ै यहा गुरु महाराज विलोजी के दर्शन करने के बाद कोई खाली हाथ नई जाता गुरु महारा
ज की करपा सदेव बनी रहती ह़ै!

0 comments:

Post a Comment